अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक निशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देश मैं प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्नेह सदन मिशनरी ऑफ चैरिटी डंगवाल रोड देहरादून में एस.के. मेमोरियल हॉस्पिटल ई.सी. रोड देहरादून एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून शाखा के सहयोग से मिशनरी मे निवासरत महिलाओ हेत एक निशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। रावत ने बताया कि अस्पताल द्वारा इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन द्वारा महिलाओं की जांच की गई तथा बीपी, शुगर, यूरिक एसिड, न्यूरोपैथिक आदि जांच की गई है इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा 65 महिलाओं की जांच की गई है l शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुभव तिवारी तथा जनरल फिजिशियन डॉक्टर योगेश भट्ट एवं कैंप ऑर्गेनाइजर देवेंद्र भूषण तथा अस्पताल स्टाफ के साथ सिस्टर अरोना आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में रसायन सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण
Advertisement
Advertisement