पर्वतारोही स्व0 शुभम सिंह सांगुड़ी की स्मृति में बी0डी0 पाण्डे चिकित्सालय मल्लीताल, नैनीताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l पर्वतारोही स्व0 शुभम सिंह सांगुड़ी की स्मृति में बी0डी0 पाण्डे चिकित्सालय मल्लीताल, नैनीताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन उनके दोस्तों द्वारा किया गया। पर्वतारोही स्व0 शुभम सिंह सांगुडी की मृत्यु 04 अक्टूबर 2022 को द्रौपदी का डांडा में आये हिमस्खलन में हुई थी। उन्हीं की स्मृति में यह शिविर लगाया गया जिसमें जितेन्द्र सिंह बिष्ट, हर्षित नेगी, मयंक गुरूंग, शुभम, अशीष, तुषार भण्डारी, गौरव कुमार, हरविन्दर बिष्ट, दिलीप सिंह, हर्षित, अकित तथा मयंक द्वारा रक्त दान किया गया। इस मौके पर डा0 प्रियांशु श्रीवास्तव, डा0 सरस्वती खेतवाल, आकांक्षा तथा श्री मयंक आदि उपस्थित रहे।

Advertisement