पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल संस्था के माध्यम से आदि कैलाश की यात्रा में जा रहे 20 सदस्यीय यात्री दल का स्वागत किया गया।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल संस्था के माध्यम से आदि कैलाश की यात्रा में जा रहे 20 सदस्यीय यात्री दल का स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ शपथ दिलाई शपथ रजिस्टर भरवाया। साथ ही गुंजी में बन रहे ।।।यादों के जंगल।।। में पौधारोपण हेतु पौधे दिए ।यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में भी पौधारोपण किया। यात्रियों ने इस नेक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यात्रा के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का कार्य करते हुए उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लोकेश चंद व निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement