शारदा संघ द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 950 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

नैनीताल l शारदा संघ की ओर से रविवार को डीएसए मैदान में 55 वीं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई l जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के 950 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया l
रविवार को डीएसए मैदान में चित्रकला प्रतियोगिता छ वर्गों टाईनी टोटस-नर्सरी व केजी, सब जूनियर कक्षा तीन से पांच, नितिल कक्षा नौ व दस, मिनी कक्षा एक व दो, जूनियर कक्षा 6 से, सीनियर कक्षा 11 व 12 में आयोजित की गई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के मैनेजर सुनील कुमार साह, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, जहूर आलम रहे l शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह ने बताया कि डीएसए मैदान में चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कुमाऊनी नित्य के साथ ही पंजाबी और गुजराती नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे l चित्रकला प्रतियोगिता में 950 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया है l इसके साथ ही दुर्गा दास साह, घनश्याम लाल साह और भुवन चंद्र लाल साह को सम्मानित किया गया l महासचिव घनश्याम लाल साह ने बताया कि सोमवार शाम को शारदा संघ में छात्रों की बनाई गई पेंटिंगों की प्रदर्शनी लगाई गई और 16 अक्तूबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad