डीएसबी परिसर में 728 छात्रों ने दी परीक्षा
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विषम सेमेस्टर की परीक्षा दूसरे दिन बुधवार कोभी जारी रही l परिसर में दूसरे दिन दिन 728 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी l 28 छात्र छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे l
डीएसबी परिसर में बुधवार को दो पालियों में विषम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई l परीक्षा प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 598 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 574 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और 24 छात्र छात्राएं अनुपस्थि रहे l वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक आयोजित की गई l द्वितीय पाली के परीक्षा प्रभारी डॉ. कपिल खुल्बे ने बताया कि द्वितीय पाली में पंजीकृत 154 छात्र छात्राओं में से 150 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी, चार छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे l






