प्रशासन की मांग पर दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी।

प्रशासन की मांग पर दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी। शुक्रवार को मतदान को प्रातः 07:00 बजे से नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन द्वारा दिव्यांगजनो तथा वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर आदि के माध्यम से निष्काम एवम् निस्वार्थ भाव से मतदान करवाया गया। जिसमें श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के घटना नियंत्रक अधिकारी नीरज उनियाल, पोस्ट वार्डन विपिन चाचरा, संजय मल, श्रीमति वीना उपाध्याय, श्रीमति मीना शर्मा, शिवा नामदेव, श्रीमति शालिनी अग्रवाल, बलविंदर सिंह, वसीम खान, मुंशीर अंजुम, पंकज जैन, विभोर वासवान, संजीव कुमार, दीपक चौहान, राज कुमार बत्रा, कमल सिंह रजवार, उमेश डोभाल, मनोज गोविल, हरीश नारंग, मयंक मौर्य, संजय मल्होत्रा, नवीन कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश कुमार आदि ने सहभागिता निभाई।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement