तल्लीताल क्षेत्र से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, पर्यटक के पास मिली

Advertisement

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद स्कूटी समेत पर्यटक को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता लगा कि गलती से पर्यटक गलत स्कूटी ले गया। जानकारी के अनुसार तल्लीताल प्राथमिक पाठशाला पार्किंग के समीप गली में तल्लीताल बूचड़खाना निवासी हाजी शमशाद हुसैन ने बृहस्पतिवार को दिन में एक बजे अपनी स्कूटी खड़ी की। वह कुछ देर बाद वापस आए तो उनको उस जगह स्कूटी नही मिली। स्कूटी न मिलने पर उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की ओर से मामले में छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कुछ ही देर में चीता मोबाइल शिवराज राणा ने स्कूटी ले जाने वाले पर्यटक को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि पर्यटक मुरादाबाद से घूमने आया है उसने स्कूटी किराए में ली थी। जब स्कूटी किराए में देने वाले युवक को बुलाया गया तो उसने बताया कि पर्यटक को दूसरी स्कूटी बताई गई थी लेकिन गलती से दूसरी स्ककूटी में चाबी लग जाने के चलते गलती से गलत स्कूटी पर्यटक ले गया। एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि पर्यटक व स्कूटी स्वामी की गलती के चलते पुलिस व बुजुर्ग को फजीहत उठानी पड़ी। जिसके चलते मुरादाबाद निवासी सद्दाम व बूचड़खाना निवासी सानिब के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement