केपी छात्रावास का 50वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

नैनीताल l केपी छात्रावास का 50वा स्थापना दिवस मनाया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत, निर्देशक निदेशालय विजिटिंग फैकल्टी प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट उपस्थित रहे। वार्डन छात्रावास डॉक्टर हिमांशु लोहानी द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं के पी छात्रावास की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य रूप से संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मेट्रोन रेनू खोलिया लाल सिंह सुमन छात्रा दीक्षा वैशाली कविता श्वेता डिंपल सपना आदि रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान जारी, काठगोदाम एवम मल्लीताल में सत्यापन में तेजी, नियम तोड़ने पर 09 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही ₹90,000 जुर्माना", 55 लोगों एवम 26 घरों के सत्यापन किये चैक
Ad Ad Ad
Advertisement