पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएगी 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला

नैनीताल l शुभचिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ की आयोजित 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में हिमांशू पांडे ने सिनेमैटोग्राफी की क्लास ली। हिमांशू पांडे फ़िल्म अभिनेता हेमंत पांडे के पुत्र हैं l जो एफ टीएनएमपी फिल्म टेलीविजन एंड न्यू मीडिया प्रोडक्शन से ग्रेजुएशन कर रहे हैं।
कार्यशाला 14 दिसंबर से शाम 5 बज3 से नगरनिगम पिथौरागढ़ में नाटक का मंचन किया जाएगा l नाटक का नाम किस्सा मौजपुर का जिसके लेखक लेखक जयवर्धन है व कैलाश कुमार के निर्देशन में नाट्य आयोजित किया l जिसमें लेंस, लाइटिंग, कैमरा मूवमेंट्स, कंपोज़िशन, शॉट साइज़, एक्सपोज़र ट्राइएंगल, कॉन्ट्रास्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई l कैमरा एक्टिंग और थिएटर एक्टिंग की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा l हेमंत पांडे ने बताया कि मुझे बहुत गर्व है, कि में अपनी संतान को उत्तराखंड की संस्कृति से जोड़ पाया l मेरा बेटा मुंबई से पढ़ाई कर अपने गांव पिथोरागढ़ में उस पर कार्य कर रहा है l









