एस.आर.एन. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, तुनतोवाला देहरादून का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ

देहरादून I एस.आर.एन. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, तुनतोवाला देहरादून का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल-भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज-पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समाज में शिक्षा का अत्यधिक महत्व और इसमें भी महिला शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है श्री भारद्वाज जी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया । इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अतिथियों का मनोरंजन किया तथा तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री अरविंद शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुहिता कुठारी शर्मा दोनों ने अतिथियों का दिल से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि आपने हमारे बच्चों के बीच जाकर उनका उत्साहवर्धन किया इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं अध्यापक गण अभिभावक तथा गणमान्य लोग तथा डॉ. स्वामी एस. चंद्रा, उमेश्वर सिंह रावत उपस्थित थे।











