
को खुरपाताल अनुभाग अंतर्गत मंगोली बीट के प्राथमिक विद्यालय खमारी में ग्राम प्रधान हेमचंद्र बहुखंडी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय खमारी में ग्रीन इंडिया मिशन परियोजना अंतर्गत project: of behavioural ecology and planning of conservation strategies for King cobra in Nainital landscape कार्यक्रम का आयोजन जे. आर. एफ. ज्योति नगरकोटी, फील्ड अस्सिटेंट कृष्ण कुमार द्वारा किया गया।जिसमें सर्प की पहचान, सर्प दंश से सुरक्षा, बचाव एवं जागरूकता के विषय में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम खमारी के ग्रामवासी, प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक गण एवं वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, वन बीट अधिकारी शिव सिंह, बीट वाचर आनंद सिंह नेगी शामिल रहे।
Advertisement