लोकतंत्र में काला अध्याय है नैनीताल अपहरण काण्ड पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु

भीमताल l प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि जिला नैनीताल जहां अपनी खूबसूरती शांति मनोरंजन के लिए देश में प्रसिद्ध है वहीं पिछ्ले दिनों 14 अगस्त को पंचायत जिला अध्यक्ष चुनाव के दिन नवनिर्वाचित पांच जिला पंचायत सदस्यों को बन्दूक चलाकर एवं तलवारें दिखाकर अपहरण करके वोट से वंचित करना, लोकतंत्र प्रहरियों का मूकदर्शक बने रहना, नैनीताल एसएसपी का इस कृत्य में संलिप्त होना, सत्ताधारी नेताओं की संलिप्तता एवं हनक से देवभूमि उत्तराखण्ड कलंकित हुई है नैनीताल जनपद एवं जनपद में रहने वाले लोग शर्मसार हुए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश से जहां चुनाव परिणाम में रोक लगी है वही सत्ताधारी लोग ऐसे कुकृत्य करने के बाद भी न्यायालय का अपमान करते हुए अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं यह भी हमारे भारतीय संविधान की मूल भावना का अपमान है। जिन पांच जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक अपहरण हुआ है उनके परिजन चिंतित हैं उनकी भूख प्यास खत्म हूई है उनके समर्थक मिलने को बेताब हैं लेकिन बीजेपी के अपने नैनीताल फेसबुक हैंडिल से उनका एक वीडियो जारी करना कि हम अपनी इच्छा से घूमने निकले हैं यह एक बहुत मजाकिया वाक्य के साथ ही सत्ताधारियों का बहुत बड़ा षड्यंत्र प्रतीत होता है आखिर जिस दिन सदस्यों को मतदान करना हो उस दिन आपका बंदूकों तलवारों की नोक अचानक घूमने चले जाना यह कैसे हजम हो सकता है जिसमें पिछले दो दिनों से फेसबुक आदि में लोगों ने खूब चटकारे लिए हुए हैं।
श्री पनेरु ने कहा कि अपनी जनता को पुनः बता दें कि पांच अपहरण किए हुए जिला पंचायत सदस्यों में से चार सदस्य विधानसभा भीमताल के हैं लेकिन दुर्भाग्य है भीमताल के विधायक ने इन सदस्यों के लिए एक शब्द इतने दिनों में नहीं बोला न ही इनके परिजनों से कोई बात की न ही कोई चिंता इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा नेगी के पति लाखन सिंह नेगी पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और जैसे अपनी चमचागिरी करवाते रहे हैं वैसे ही खुद चमचागिरी करके सारी सीमायें लांघ रहे हैं लेकिन उनकी विधानसभा के नवनिर्वाचित चार सदस्य कहां हैं उस कृत्य में विधायक की भी तो कोई भूमिका है या नहीं इस विषय में उनकी एक प्रतिक्रिया भी अभी तक नहीं आई है क्योंकि जनमानस में यह भी चर्चा जोरों से है कि आखिर भीमताल विधानसभा के ही जिला पंचायत सदस्य क्यों हैं क्या कहीं भीमताल विधानसभा के कथित विकास पुरुषों का तो इसमें हाथ नहीं है। यह बहुत चिंताजनक है क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि
सदस्यों की आपस में क्या बातचीत हुई, क्या खरीद फरोख्त हुई इस विषय में मैं कुछ नहीं बोलना है यह बात उनको अपने राजनैतिक कैरियर को देखकर जनता के सामने आकर खुद बतानी चाहिए जिससे जनता अपने को ठगा महसूस न करे लेकिन सत्ताधारियों के द्वारा जो भी यह कृत्य किया गया राज्य आन्दोलनकारी होने के नाते मैं इस कुकृत्य की पुरजोर भर्त्सना करता हूं लोकतंत्र में ऐसे कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। सत्ता का सुख भोगने वालो कहां हो आप लोग ? नैनीताल जनपद लुट रहा कलंकित हो रहा है और आप लोग या तो मौन हो या फिर ऐसे कलंकित करने वाले कुकृत्य का भी समर्थन कर रहे हो यह कभी क्षमा योग्य नहीं हो सकता है जनता जनार्दन इसका जबाब अवश्य देगी ।
उन्होंने कहा कि मैं भीमताल विधानसभा की जनता के साथ ही पूरे प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि नैनीताल जनपद के इस कलंकित करने वाले कुकृत्य में वह जागरूक हुई है गलत को गलत करने का साहस कर रही है इसी से हमारा लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है और देवभूमि उत्तराखंड का गौरव सुरक्षित रह सकता है।


Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संस्कारित युवा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर आचार्य महेन्द्र भाई यज्ञोपवीत बुराईयों से बचाता है महात्मा वेद मुनिमलेरिया, डेंगू से बचाव हमारी प्राथमिकता हो श्याम लाल (स्वास्थ्य अधिकारी)
Ad
Advertisement