शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल गजेंद्र सिहं सौन ने मंगलवार को जीजीआईसी बग्वाली पोखर का निरीक्षण किया

नैनीताल l शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल गजेंद्र सिहं सौन ने मंगलवार को जीजीआईसी बग्वालीपोखर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पठान पटन का जायजा लिया l बग्वालीपोखर मैं पठन-पाठन का जापना लिया l उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में वायोमैट्रिक र्से उपस्थिति ली जानी अनिवार्य है। एडी से विद्यालय के प्रत्येक कक्षाओं में जाकर शिक्षण व्यवस्था को देखा l उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित किया। मध्याहन भोजन के तहत भोजन कक्ष को भी देखा भोजन माता से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा मेनू के आधार पर बच्चों को अच्छा भोजन दिया जाय। इस दौरान उन्होंने मंगलवार मीनू के के आधार पर बने भोजन का परीक्षण भी किया। अपर निदेशक ने विद्यालय की हात संख्या पर सन्तोष जाहिर किया। इस विद्यालय में वर्तमान में 304 छात्र संख्या ह है। जबकि इस सत में कक्षा 6 में 30 छात्रों ने नवीन प्रवेश लिये है। उन्होंने प्रधानाचार्य से गुणवत्ता पूरक शिक्षा प्रदान किये जाने तथा उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत के साथ पढ़ने के भी निर्देश भी दिए l निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद थे।