नैनीताल में 29वां इंटर ऑफिशियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नैनीताल l 29वें इंटर ऑफिशियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय और एच.आर.टी. टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 रनों से जीत दर्ज की। कुमाऊं विश्वविद्यालय की जीत में अलंकार महतोलिया का योगदान बेहद खास रहा। उन्होंने 63 गेंदों में शानदार 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और जीत को सुनिश्चित किया। अब कुमाऊं विश्वविद्यालय का अगला मुकाबला 7 जनवरी को नगरपालिका की टीम के साथ होगा। प्रशंसकों को इस रोमांचक मैच का बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट का आयोजन शानदार तरीके से किया जा रहा है और दर्शक खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा आनंद ले रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में शोधार्थी ममता भट्ट की “गिरिराज किशोर के उपन्यासों में समकालीन परिदृश्य” विषय पर शोध मौखिकी सम्पन्न हुई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad