फिर हुआ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पुलिस ने किया 2000 का चालान

Advertisement

नैनीताल::: नगर में लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है पिछले दिनों भी पुलिस की तत्परता से चालानी कार्यवाही की गई थी, पर इसके बाद भी लोग बाज़ नही आ रहे है व आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज़ नही आ रहे है।वही तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर कार में लगे पार्टी के सिंबल को हटाकर चालक के खिलाफ आचार संहिता में नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम पुलिस तल्लीताल में चैकिंग अभियान पर थी, तभी तल्लीताल की ओर से एक युवक अपनी कार से मल्लीताल को आ रहा था। कार में पीछे राजनैतिक पार्टी के सिंबल लगा हुआ था, जिसे देख पुलिस ने कार चालक को रोककर आचार संहिता का उलंघन न करने की बात कही व साथ ही युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही कार को सीज करने को कहा। तभी चालक ने पुलिस से माफी मांगना शुरू कर दिया। चालक ने पुलिस से चालानी कार्यवाही करने का अनुरोध किया। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बदायूं बरेली निवासी चालक भूपेंद्र के खिलाफ 2000 का चालान की कार्यवाही की गई व सख्त हिदायत भी दी गई है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना करे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement