14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सेंट थॉमस कॉलेज की टीम ने कारमन स्कूल को छह विकेट से पीटा

देहरादून। 14वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सेंट थॉमस कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए कारमन स्कूल की टीम को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज कर पूरे अंक अर्जित किए।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के खेल मैदान में खेली जा रही 14वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बॉयज सुपर आठ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत सेंट थॉमस कॉलेज और कारमन स्कूल के बीच खेला गया। मैच में कारमन स्कूल की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मैच की पहली पारी में कारमन स्कूल ने दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए और इसके जवाब में सेंट थॉमस कॉलेज ने दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 48 रन बनाए। वहीं प्रतियोगिता के अंतर्गत मैच दूसरी पारी में कारमन स्कूल की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए और सेंट थॉमस कॉलेज के खिलाड़ियों ने अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए कारमन स्कूल को हराकर छह विकेट से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, कनिष्ठ विद्यालय की काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य खेल प्रेमी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement