यातायात नियमों के उलंघन पर 14 के चालान

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। कोतवाली पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। बता दें कि नैनीताल में शनिवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने से सड़कों में वाहनों का दबाव बढ़ गया। पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए जुटी रही। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, नो पार्किंग जोन व सड़क के किनारे वाहन पार्क करने वाले, बिना हेलमेट दो पहिंया वाहन चलाने वाले व विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं लोगों के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में यातायात नियमों का उलंघन करने पर 14 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा और काठगोदाम क्षेत्र में चला वृहद चैकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 ऑटो सहित 10 वाहन सीज, 27 के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही, सत्यापन न कराने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही
Advertisement