नैनीताल में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ की 137वा जयंती धूमधाम से मनाया गया, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी सहित पांच लोग हुए सम्मानित

,

नैनीताल l पंत पार्क में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वा जयंती धूमधाम से मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया l इस मौके पर आयोजकों ने पंत की जयंती पर एक प्रदर्शनी लगाई थी जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हेतु खंडूरी ने किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा हम सभी को पंत जी के आदर्शों को अपनाते हुए हमें राष्ट्रहित मे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। उन्होंने कहा गोविन्द बल्लभ पंत जी ने उत्तराखंड ही नही समूचे भारत वर्ष को दिशा देने के साथ ही भारत को जोड़ने में विशेष योगदान रहा है। प्रदेश में निकाय चुनाव कराने को लेकर ऋतु खंडूरी ने कहा शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कार्यसमिति एक माह में अपनी पेश करेगी उसके बाद ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। ऋतु खंडूरी के हाथो नगर के पांच गड़मनाये लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के पत्रकार ब्यूरो चीफ किशोर जोशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल, समाजसेवी दीवान सिंह कनवाल, पान सिंह सीजवाली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट को सम्मानित किया l इसके साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्मान किया। विधायक सरिता आर्या, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, डॉ रमेश पांडे, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, जोगेंद्र सिंह, शांति मेहरा, विमला अधिकारी, रईस अहमद,आदि लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललित भट्ट, गोपाल रावत, पूरन मेहरा आदि जुड़े हुए थे l कार्यक्रम का सचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय आर्य गोष्ठी हर्षोल्लास से सम्पन्न, महर्षि दयानन्द के आदर्शो क़ो अपनाकर देश की दशा और दिशा बदलें-रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement