132857 प्राथमिक और अंतोदय राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नमक
नैनीताल।मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत जुलाई माह में सभी अंतोदय और प्राथमिक राशन कार्ड धारकों को हर माह एक किलो नमक आठ रुपये में दिया जाएगा।जनपद में 115023 प्राथमिक राशन कार्ड (सफेद) और 17834 अन्तोदय (गुलाबी) राशनकार्ड धारक हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी ने बताया कि जनपद की 667 राशन की दुकानों में सभी अंतोदय और प्राथमिक राशन कार्ड धारकों के लिए नमक आ गया है।
Advertisement
Advertisement