डीएसए में लगाए 12 सीसीटीवी कैमरे, अब डीएसए की गतिवि​धियों पर कैमरों से रखी जाएगी नजर

नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान की गतिवि​धियों पर नजर रखने व सुरक्षा के लिए संस्था की ओर से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे नगने के बाद डीएसए भवन व खेल मैदान में नजर रखना आसान हो जाएगा। बता दें कि बीते लंबे समय से डीएसए में ​ खेलने के लिए आए ​खिलाड़ियों के कई सामान चोरी होने के मामले सामने आए हैं। लेकिन चोरियों का पता नहीं चल पाया। अराजक तत्वों की ओर से भी वहां कई बार अराजकता फैलाई जाती है। वहीं इन दिनों मैच के दौरान कई बार ​खिलाड़ियों में मारपीट भी हो चुकी है। जिसके चलते कई बार डीएसए का नाम खराब होता है। लेकिन अब डीएसए ने सभी समस्याओं के निदान व सुरक्षा के लिए मैदान व भवन को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। डीएसए सचिव अनिल गढि़या ने बताया कि डीएसए की ओर से डीएसए भवन, कार्यालय, चेंजिंग रूम में 10 व मैदान की ओर दो कैमरे लगाए गए हैं। बताया कि 65 हजार की लागत से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनको वाईफाई से भी कनेक्ट कर दिया गया है। कैमरे लगने से ​खिला​​ड़ियों के सामान की सुरक्षा के साथ ही मैदान की गतिवि​धियों में नजर रखी जा सकती है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नशे के विरूद्ध नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ, पोस्टर/बैनर एवं अन्य माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement