केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नैनीताल द्वारा रानीखेत इंटर कॉलेज में “11 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत, कौमी एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

रानीखेत। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नैनीताल द्वारा रानीखेत इंटर कॉलेज में “11 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत, कौमी एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व उपाध्यक्ष, महिला आयोग, उत्तराखंड श्रीमती ज्योति साहजी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभदीप प्रज्वलन कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरुण रावत, श्रीमती ज्योतिजी, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल मोहन सिंह नेगी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सही उत्तर देने पर मेघा, नितिन, कामिनी, शिवानी, रिंकी, योगेश, मीनाक्षी, जानकी, किरण और अभिमन्यु को पुरस्कार प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर श्रीअन्न से बने व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। विभाग की तरफ से श्रीमती पूजा देवी को महालक्ष्मी किट भेंट की गई। सुपरवाइजर श्रीमती प्रेम जोशी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं महालक्ष्मी किट की पात्रता, लाभ एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती ज्योति शाह, पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत ने चिड़ियानौला क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए आवासों की जानकारी दी। वहीं जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री मोहन सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जनता को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का प्रभावी माध्यम हैं।विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में संजना प्रथम, निशा द्वितीय एवं खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से श्रीमती श्रद्धा गुरुरानी तिवारी, गोपेश बिष्ट, दीपक शर्मा दीवान सिंह, विद्यालय की ओर से मीनाक्षी उप्रेती खेमराज कंचन अजय गौरव आदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l









