नैनीताल से 11 बाल वैज्ञानिक वैष्णवी, वैभव, अनुष्का, राफिया, नितिन डोठाल, संस्कृति, नीतू, गीतिका, महक, भावना व अक्षत राज्य स्तर हेतु चयनित

Advertisement

नैनीताल l जनपदीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस का शुभारंभ खालसा नैशनल बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी की प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। जनपद विज्ञान समन्वयकों डॉo दिनेश जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, प्रदीप जोशी के दिशा निर्देशन में निर्णायकों नीतू रावत, मीनाक्षी कनवाल, डॉ जगत प्रकाश मुरारी, जगदीश चुफाल, हरीश चंद्र, गीता पांडे ने गहनता से बाल वैज्ञानिको के शोधपत्र एवं प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया। अभिलेख में गोपाल बोरा, दीप पांडे, हेम जोशी, शैलेन्द्र पांडे, अभिषेक स्वर्णकार, डॉo हिमांशु पांडे सहित मार्गदर्शक शिक्षकों ने सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में भावना चमयाल, डेंसी दुमका, नेहा पिलखवाल, हिमांशु भट्ट आदि ने सहयोग दिया l जनपदीय प्रतियोगिता से राज्य स्तर हेतु 11 बाल वैज्ञानिक चुने गए। जिनमें रा.उ.मा.वि.मल्ला रामगढ़ से वैष्णवी कांत,आ.इ.का. टांडी पोखराड़ से वैभव बिष्ट, रा.इ.का. नौकुचियाताल से अनुष्का राय, रा.बा.इ.का. बनभूलपुरा से राफिया, रा.इ.का. प्यूडा से नितिन डोठाल, सेंट मैरिज कॉन्वेंट नैनीताल से संस्कृति पाण्डे, रा. इ. का. गुनियालेख से नीतू पोडियाल, रा.बा.इ.का. दौलिया से गीतिका पंत, अ.उ.रा.इ.का.‌ हल्दुचौर से महक नेगी, रा.उ.मा.वी. रीठा से भावना आर्या, एवं सैमफोड सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाहल्दू से अक्षत गिरी का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement