नगर पालिका की लीज समाप्त हो चुकी संपत्तियों का सर्वे
नैनीताल l नगर पालिका नैनीताल ने लीज समाप्त हो चुकी संपत्तियों और नजूल भूमि पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा सर्वे अभियान चलाया है। शुक्रवार को दुर्गापुर वार्ड में 100 से अधिक नजूल भूमि पर काबिज अवैध अतिक्रमणकारियों का सर्वे किया गया।
नगरपालिका परिषद ने जीआईएस (जियोग्राफ़ी कल इन्फ़ॉर्मेशन सिस्टम) सर्वे के माध्यम से नैनीताल क्षेत्र में 6000 से अधिक संपत्तियों का सर्वे पूरा किया है। इन संपत्तियों में से कई पर अतिक्रमण किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही शासन को सूचित किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने यह भी कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों की सूची शासन को प्रेषित की जाएगी ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही शासन की ओर से लैंड बैंक बनाए जाने के लिए सभी निकायों को निर्देश दिए गए हैं। लैंड बैंक के अंतर्गत उन भूमियों का ब्यौरा लिया जाएगा जो नगरपालिका के प्रबंधन में आती हैं और जिन पर अतिक्रमण हो सकता है। इन भूमियों पर अतिक्रमणकारियों की सूचना शासन को भेजी जाएगी ताकि कानून के तहत उचित कदम उठाए जा सकें। ईओ दीपक गोस्वामी ने कहा कि कि इस सर्वे के बाद अवैध अतिक्रमणों को हटाने और भूमि का सही उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रथम दीपक गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी द्वितीय श्विनोद सिंह जीना, अवर अभियंता विपिन चंद्र, नजूल लिपिक नवीन आर्या , पालिका कार्मिक चिलवाल , सन्नी , विकास, दीपराज, सुनील आदि मौजूद रहे।