सत्य प्रेम और एकत्व के संदेश के साथ जोनल स्तरीय महिला संत समागम संपन्न

भवाली/हल्द्वानी l नैनीताल जोन का ज़ोनल लेवल महिला संत समागम संत निरंकारी सत्संग भवन भवाली में संपन्न हुआ! नैनीताल जोन की सभी ब्रांचो से अनेक महिलाओं ने इस अवसर पर वहां पहुंचकर सतगुरु के संदेश को श्रवण किया और संदेश को छोटी-छोटी लघु नाटिकाओं गीत कविताओं के द्वारा आए हुए उपस्थित जनसमूह तक पहुंचाने का प्रयास किया! गढ़वाल से आई संत निरंकारी मिशन की प्रचारक बहन नीलम नेगी जी के द्वारा समस्त साध संगत को यह संदेश दिया गया कि हम सभी ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनों को मानकर आगे बढ़ते चले जाना है! हर स्तर पर नारी जाति के उत्थान के लिए भले ही वह सिलाई कढ़ाई, सामाजिक सेवा और घरेलू संस्कारों पर आधारित आध्यात्मिक भावों को अपने हृदय में गुरमत के आधार पर बसाना है। इस समागम पर मंच संचालन बहन नीलम जी जसपुर के द्वारा किया गया।
ब्रांच काशीपुर से भी बहन रीटा जी की देखरेख में बहनों ने वहां पहुंचकर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। और निरंकारी राजमाता जी के वचनों पर भी जोर दिया गया कि
1-जिस घर में मां दुखी है उस घर से बीमारी कभी नहीं जाती
2-जिस घर में बहु दुखी है उस घर से गरीबी नहीं जाती
3-जिस घर में बेटी दुखी है उसे उधर से कभी क्लेश नहीं जाता।
कार्यक्रम के अंत में जोनल इंचार्ज जसविंदर सिंह जी के द्वारा आये हुए सभी संतों का धन्यवाद करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के द्वारा दी जाने वाली सिखलाईयों पर चलने की प्रेरणा दी। प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक इसी प्रकार से विशाल सत्संग का कार्यक्रम चलता रहा। अंत में मिशन की तरफ से सत्संग में आये हुए सभी श्रदालु के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी I








