राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पर्यटन क्लब गठित
नैनीताल l राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पर्यटन क्लब गठित, वंदना अध्यक्ष, मयंक कोषाध्यक्ष, स्वाति व प्रियंका उपाध्यक्ष, वैशाली बनी उप सचिव भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों को पर्यटन से जोड़कर भारत की साँस्कृतिक विरासतों के प्रचार प्रसार हेतु विद्यालयों में “युवा orपर्यटन क्लब” गठित किया जा रहा है। सी बी एस सी के निर्देशों के अनुपालन में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में “युवा टूरिज्म क्लब” का विधिवत गठन किया गया। पर्यटन मंत्रालय के इस महात्वाकांक्षी एवं रचनात्मक क्लब का प्रभारी डॉo हिमांशु पांडे को बनाया गया है। क्लब के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में शिक्षक प्रतिनिधियों के रूप मे भुवन मठपाल एवं सीमा जोशी को लिया गया है। 👍 कक्षा 12 की वंदना धोनी को क्लब का पहला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ, जबकि कक्षा 11 के मयंक कोठारी को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। जबकि स्वाति सिंह एवं प्रियंका जोशी को उपाध्यक्ष, वैशाली जोशी को उप सचिव तथा चेष्टा जोशी, अंश सक्सेना व योग्यता को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इस दौरान स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा सर्विस कैम्प लगाया गया एवं क्लब के सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित उत्तरायनी मेले में विभिन्न गतिविधियों में रचनात्मक योगदान देते हुए साँस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।