सोनीपत में युवा संस्कार संपन्न,युवा ही राष्ट्र की रक्षा करेंगे- अनिल आर्य स्वस्थ शरीर सुखों का आधार है – महेन्द्र भाई
सोनीपत l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में शिक्षाविद मनोहर लाल चावला की पुण्य स्मृति में “स्वतंत्रता दिवस व युवा संस्कार समारोह” का आयोजन विजय हाई स्कूल सिक्का कालोनी सोनीपत में किया गया।यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवाया एवं 200 से अधिक बच्चों को
यज्ञोपवीत धारण करवाये।उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर सभी सुखों का आधार है इसलिए स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में युवा ही राष्ट्र की रक्षा करेगे,उनके लिए अग्निवीर सुन्दर योजना है उसमे भर्ती होना चाहिए।साथ ही बच्चों को देश के महापुरुषों व क्रान्तिकरियो का जीवन चरित्र पढ़ना चाहिए उससे प्रेरणा मिलेगी।साथ राष्ट्र रक्षा की शपथ दिलाई।जीवन में सत्य-समय का सम्मान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता जितेन्द्र चावला ने की व कुशल संचालन हरि चंद स्नेही ने कियाI बच्चों के सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी चावला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। आर्य नेता हरबस लाल अरोड़ा, संदीप बत्रा, वीर सैन श्रीधर,सीमा रावत, सीमा शर्मा, राम कुमार आर्य (दिल्ली) आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।सभी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने की अपील की।