बाइक दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल, राहगीरों ने घायलों को पहुंचाया बीडी पांडे अस्पताल

नैनीताल। नैनीताल भवाली मार्ग में ओवर टेक करने के चलते दो बाइकें आपस में टकरा गई। जिसके चलते दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवारों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी कार्तिक अपनी बाइक से नैनीताल को आ रहे थे। कैलाखान के समीप उनके आगे गलत दिशा से एक बाइक आ गई। इससे पहले की वह बाइक को नियंत्रित कर पाते दोनों बाइकें आपस में भिड़ गई। दोनों बाइक सवार सड़क बाइक समेत सड़क में जा गिरे और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। गनीमत रही कि हैलमेट पहनने की वजह से दोनों बाइक में सवारों के सिर में चोट नहीं आई। लेकिन एक युवक के पैरों में गंभीर चोट आ गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे युवकों ने अपनी कार से घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां उनको उपचार दिया गया। पीएमएस डॉ टीके टम्टा ने बताया कि मल्लीताल निवासी कार्तिक के पैर में गंभीर चोट हैं। जिसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं मुरादाबाद निवासी सुलेमान व सलमान को भी हल्की चोट आई हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 नियमावली जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 163 वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement