अज्ञात कारणों के चलते झील में कूदा युवक, हालत गंभीर, रैफर

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते झील में छलांग मार दी। फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल में पाषाण देवी मंदिर के समीप बुधवार की शाम को एक युवक ने झील में छलांग लगा दी। लोगों ने युवक को छलांग लगाता देखा तो वह भी पीछे दौड़ गए। सूचना के बाद तल्लीताल चीता कांस्टेबल अमित गहलोत व नाव चालक अजय कुमार, गुलशन और विनोद ने देर नहीं करते हुए नाव चालकों की मदद से युवक को झील से निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक बेहोश हो चुका था। आनन फानन में निजी वाहन से युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया। डाॅ. रिजवान खान ने बताया कि सूखाताल निवासी 36 वर्षीय विक्रम सिंह के फेफडों में पानी भरने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि युवक के झील में कूद मारने का कारण पता नहीं चल पाया है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार 2 जुलाई 2025 को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (ईटीसी) बागजाला हल्द्वानी में पूर्वाहन 11:00 बजे से निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement