तेज रफ्तार बाइक चलाने से टोका तो पुलिस से भिड़े युवक
नैनीताल। तेज रफ्तार बाइक चलाने से पुलिस ने युवकों को रोका तो युवक पुलिस से भिड़ने लगे। एक युवक का पुलिस ने मौके पर ही चालान कर छोड़ दिया था जबकि दूसरे युवक को पुलिस थाने ले गई जानकारी के मुताबिक तल्लीताल कलेक्ट्रेट क्षेत्र में दो युवक बहुत तेज बाइक चला रहै थे लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवको को रोका तो युवक पुलिस से भीड़ने लगे जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई।जब पुलिस ने कार्रवाई की तो युवक शांत हो गया जिसके बाद युवक ने लिखित माफी के साथ पुलिस से माफी मांगी।
तल्लीताल एसओ रोहित सिंह सागर ने बताया कि स्टोनले कंपाउंड निवासी अनमोल बिष्ट के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया है जबकि युवक की बाइक को सीज कर दिया गया है
Advertisement