बाइक की टक्कर से युवक घायल

नैनीताल। नैनीताल की अपर मालरोड में सोमवार देर रात बाइक सवारों ने गलत दिशा दिशा से जाकर सामने से आ रही बाईक को टक्कर मार दी। बाईक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायल युवकों को अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया।

बतादें कि नैनीताल की मॉलरोड में रोजाना युवक गलत दिशा में बाइकों को लहराते हुए दौड़ा रहे हैं। लेकिन पुलिस उन पर रोक नहीं लगा पा रही है। जिसके चलते सोमवार देर रात अपर मॉलरोड में दो बाईकों की जोरदार ‌भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी रवि बाइक में सोमवार देर रात मल्लीताल से तल्लीताल को आ रहा था। इस दौरान तल्लीताल की ओर से मल्लीताल को गलत दिशा से जाते हुए युवकों ने अपनी बाइक से रवि को टक्कर मार दी। बाइकों की जोरदार टक्कर से बाईक सवार घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रवि ‌को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग तथा गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास सेल द्वारा आयोजित इंट्रोडक्शन टू बायो इन्फॉर्मेटिक्स बायोलॉजिकल सीक्वेंस टू स्ट्रक्चर विषय पर दो दिवसीय अकादमिक आउटरीच वर्चुअल वर्कशॉप का आज शुभारंभ हुआ ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement