उत्तराखंड को लेकर जल्द कुछ महत्त्वपूर्ण फैसले लेगी आप : डाॅ• संदीप पाठक, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे महत्त्वपूर्ण चेहरे एस एस कलेर

दिल्ली l दिल्ली स्थित आवास पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डाॅ• संदीप पाठक के साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा पार्टी उत्तराखंड को लेकर जल्द ही कुछ महत्त्वपूर्ण फैसले लेने जा रही है। राज्य मे पार्टी को गति देने के लिऐ विशेष रणनीति बनाई जा रही है। निकट भविष्य मे उत्तराखंड मे शीर्ष नेताओं के दौरे होना भी सुनिश्चित है।
देवभूमि की जनता भाजपा-काँग्रेस से त्रस्त हो चुकी है,काँग्रेस उत्तराखंड मे मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रही है दोनो ही पार्टियों का राज्य की जनता के सरोकारों से कोई संबंध नही रहा है। भाजपा के नेता प्रतिदिन उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के त्याग का उपहास उडाते नजर आ रहे है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा आदरणीय संदीप पाठक जी के साथ आज की बैठक बहुत ही सकारात्मक रही है, पार्टी उत्तराखंड मे जनहित के आंदोलन व संगठन विस्तार को लेकर जल्द ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे विशिष्ट योगदान दे रहे समाजसेवियों को पार्टी की मुख्यधारा मे लाकर संगठन मे सम्मान देने के लिऐ भी रणनीति बनाई गयी है।
पार्टी सभी जनपदों मे कार्यकर्ताओं से संवाद कर स्थानीय मुद्दो को पुरजोर तरिके से उठाने को लेकर चर्चा करेगी। वर्तमान मे राज्य मे आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जिस पर जनता, सामाजिक संगठन व सम्मानित आंदोलनकारी विश्वास जता रहे है, राज्य गठन की 25 वी वर्षगांठ पूर्ण होने को है लेकिन आज भी जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। उत्तराखंड मे जनता को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान कर अन्य राज्यों मे वास कर रहे उत्तराखंडियों के रिवर्स पलायन के लिऐ विशेष माॅडल बनायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध फड़ लगाने पर कोतवाली में की शिकायत, की कार्रवाई की मांग

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement