दद्दा तुम बहुत याद आओगे…..
नैनीताल। वे हमेशा याद आएंगे, हर दिल में गुनगुनाएंगे. वे चले गए, लेकिन एक तड़पन दे गए. काश! दद्दा तुम बहुत् याद आओगे. ये लाइन अभिनेता मुकेश जे भारती ने बप्पी लाहिड़ी के लिए लिखी है।
बीते दिन बुधवार को गायक व संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया जिससे सम्पूर्ण बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं उनके निधन से अभिनेता मुकेश जोशी व प्रोड्यूसर मंजू मंजू भारती को भी गहरा आघात पहुँचा है। मुकेश जे भारती व मंजू नेगी ने बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बप्पी दा का जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनके निधन से मुझे और प्रोड्यूसर मंजू भारती को गहरा आघात लगा है। हम लोग बप्पी दा के बहुत करीब थे, मुकेश ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। वह मेरे और मंजू जी के संरक्षक जैसे थे। वह हम लोगों को वैसा ही स्नेह और प्यार देते थे, जैसे कोई पिता अपने बच्चों को देता है। मुकेश जे भारती ने कहा कि मेरी पिछली फिल्म ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ में बप्पी दा द्वारा रचित फिल्म संगीत है। उन्होंने इस फिल्म में एक बहुत ही सुंदर डिस्को गीत “पार्टी दम दमा दम” गाया था, जिसे हमने हल्द्वानी में शूट किया था, गणेश आचार्य ने उस गाने की कोरियोग्राफी की थी। अब मेरी अगली फिल्म ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ जो कि 18 फरवरी को रिलीज हो रही है, एक संगीतकार और गायक के रूप में उनकी यह आखिरी फिल्म थी, इस फिल्म में भी बप्पी दा ने एक गाना गाया है, ‘सलेक्ट किया रे’. मैं यह फिल्म बप्पी दा को समर्पित करता हूं, क्योंकि बप्पी दा इस फिल्म को रिलीज होते हुए देखना चाहते थे। बप्पी दा हमेशा हमारे दिल में हैं, उन्होंने हमें एक अविस्मरणीय यादें दी हैं। जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते।