हेम आर्य का आप कार्यकर्ताओ ने किया विरोध

नैनीताल::::: नैनीताल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मल्लीताल स्थित आप कार्ययाल में बैठक का आयोजन किया गया, हेम आर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह उत्तराखंड में भी कई सारे विकास किए जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 10 मार्च को नैनीताल सीट पर आप पार्टी का कब्जा होगा उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने कई सारे कार्य किए हैं और क्षेत्र की जनता उन्हें एक विधायक के रूप में देखना चाहती है लेकिन आप पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा हेम आर्य का विरोध किया गया कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी के द्वारा पहले डॉ भुवन चंद्र आर्य को प्रत्याशी बनाया गया और कल देर शाम हेम आर्य को आप से टिकट दे दिया गया लेकिन कार्यकर्ताओं को इसकी कोई भी सूचना नहीं मिली

यह भी पढ़ें 👉  वेगा ज्वेलर्स राजपुर रोड, देहरादून की ओर से (5 सितम्बर) शिक्षक दिवस के शुभअवसर 40 शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगणों को सर्वोत्तम शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया

आप पार्टी की विधानसभा अध्यक्ष विद्या देवी ने कहा कि पार्टी में वह कई साल से जुड़ी हुई हैं विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा बाहर से आए लोगों को टिकट दिया गया जो सरासर गलत है

Advertisement