मजदूर ने लगाए ठेकेदार पर पैसे न देने का आरोप
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में झारखंड के एक मजदूर ने ठेकेदार पर मजदूरी के पैसे नहीं देने के आरोप लगाए। मजदूर ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी फिरोज ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह एक ठेकेदार के साथ बीते दिनों सीमेंट हॉउस क्षेत्र में काम कर रहा था। उसके लगभग 17 हजार रुपये ठेकेदार ने देने हैं। उसने कई बार ठेकेदार से मजदूरी के पैसे मांगे लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। अब ठेकेदार की ओर से बहाने बनाये जा रहे हैं। मजदूर की ओर से थाने में शिकायत कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ए एसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले में ठेकेदार को थाने बुलाया गया है।
Advertisement
Advertisement










