महिला अध्ययन केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा MA Women’s Studies दो वर्षीय स्नातकोत्तर प्रोग्ग्रम सत्र 2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है, विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकते है
नैनीताल l महिला अध्ययन केन्द्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा MA Women’s Studies दो वर्षीय स्नातकोत्तर प्रोग्ग्रम सत्र 2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसमें वे विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकते है जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से न्यूनतम 45 % अंको के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री है। विद्यार्थी पंजीकरण हेतु पोर्टल https://ukpgadmission.samarth.ac.in/ पर 15 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करl सकते हैं l जिसकी कक्षाएं हाइब्रिड (ऑनलाइन, ऑफलाइन) मोड में चलेंगी। MA Women’s Studies दो वर्षीय प्रोग्राम के बाद अभ्यर्थी या तो कला स्ट्रीम में पीएचडी कर सकते हैं या जनसंपर्क प्रबंधक, महिला केन्द्र निदेशक, मानवाधिकार अधिवक्ता, स्वास्थ्य क्लिनिक समन्वयक आदि के रूप में कार्य करना शुरू कर सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महिला अध्ययन कार्यालय में राकेश कुमार (7830864283) से सम्पर्क कर सकते है।