नारी सेवा समिति की ओर से कुमाऊँ उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन

Advertisement

नैनीताल l मंगलवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, मल्लीताल, नैनीताल में संस्कृति मत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नारी सेवा समिति नैनीताल की ओर से कुमाऊँ उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशन सिंह मेहता एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण सटी तथा समिति की अध्यक्ष सरोज हर्ष ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से की गयी।लोक गायक चंद्र शेखर टम्टा ने लोक गीत प्रस्तुत किया। उत्तराखंड का पारम्परिक झोड़ा “पारा भीड़े की छे घसियारी”, छपेली नृत्य “हिट मेरी लछिमा”, सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति जिसके बोल “हीरा समदरणी”, सामूहिक घडवली लोक नृत्य तथा कुमाऊनी लोक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति कलाकारों ने प्रस्तुत की।कुमाऊँ उत्सव से पहले दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान सतीश कुमार, हुड़का वादन भुवन कुमार, गायन चंद्र शेखर टम्टा, पूजा, मोनिका,हिमांशु, हरीश, गौरव, आशीष, पवन कुमार, रजनी फर्तियाल, कविता, ऋतू, रिया और रेनू उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement