महिला ने बैंक कर्मचारी पर लगाया शोषण का आरोप डीआईजी से लगाई गुहार
नैनीताल। शहर के तल्लीताल निवासी महिला ने एक युवक पर झूठ बोलकर विवाह करने और शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल निवासी महिला ने डीआईजी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंप कर अवगत कराया कि एक बैंक में कार्यरत युवक ने उसके साथ शारीरिक शोषण कर पहले उसे उसके पति से अलग किया। युवक ने उसके साथ मंदिर में विवाह कर लिया। महिला ने जब युवक को उसके घर ले जाने की बात कही तो उसने मना कर दिया । अब युवक ने उसे रहने के लिए किराए पर कमरे दिया है ।जहां उसके साथ लेकर शारीरिक शोषण करता है। अब महिला को जानकारी मिली है कि युवक पहले से ही शादीशुदा है जबकि युवक ने शादी की बात उससे छुपा रखी थी ।महिला ने युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है
Advertisement



Advertisement