महिला ने पति पर लगाया धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का आरोप महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ही पति पर उसका धर्म परिवर्तन कर विवाह करने और उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैं। महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौप पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड निवासी महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे धर्म के युवक ने उसे बहला -फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कर 2012 में उससे निकाह कर लिया। जिसके बाद पति अक्सर उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करने लगा। महिला का आरोप है कि पति के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। जिस कारण उसे घर से भी निकाल दिया गया है। परिचितों की मदद से जब सुलहनामे के बाद वह अपने मां के घर पर रहने लगी तो पति वहां पहुंचकर भी उसके साथ मारपीट करने लगा। 14 अप्रैल को उसने कोतवाली में पति की शिकायत की। जिसके बाद गुस्साए पति ने घर पर घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे और बेटे को भी मारने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दलित आदिवासी रेहान खान के खिलाफ 323, 498 ए व , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पूरे मामले की जांच एसआई हरि सिंह द्वारा की जा रही है।

Advertisement