महिला अधिवक्ता ने अज्ञात पर धमकी और अभद्रता का आरोप लगाया
नैनीताल।नैनीताल निवासी एक महिला अधिवक्ता के साथ फोन पर अभद्रता व धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता
ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत राय की 20 अप्रैल को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कोर्ट में होने के कारण वह फोन रिसीव नहीं कर पाई। बार-बार फोन आने पर फोन रिसीव कर खुद को अधिवक्ता बताते हुए व्यस्त होने की बात कही। इस पर अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करने के साथ घर से उठा लेने की धमकी दी। जब यह बात पति को बताई तो पति के फोन करने पर उसने पति को भी जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Advertisement