महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उसका अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र निवासी महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उसका अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल न्यू पॉपुलर कंपाउंड निवासी शाहजहां ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसको एक अज्ञात नंबर से शुक्रवार को सुबह से उसको कॉल आ रहे हैं। फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको गालियां देते हुए उपहरण करने की धमकी दे रहा है। जिससे उसको जान का खतरा बना हुआ है।
जिसके चलते कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए उसने कारवाइ्र की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 539 वें दिन भी जारी रहा।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद मामले में एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति रामलीला कमेटी, द्रोणनगरी, द्वारा आयोजित महिलाओं द्वारा रामलीला के सातवें दिन सीता की खोज, किष्किंधा के जंगल में बाली सुग्रीव युद्ध, बाली वध, हनुमान का लंका में प्रवेश प्रसंग का भावपूर्ण एवं प्रभावशाली मंचन किया गया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad