बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी बैठाकर एक बजे रात नाबालिग को स्कूटी दौड़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने स्कूटी की सीज

नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड पर नाबालिग को बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, बिना ड्राईविंग लाइसेंस तीन सवारी बैठाकर एक बजे रात स्कूटी दौड़ाना महंगा पड़ गया। देर रात गश्त कर रही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूटी सीज कर दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात एक बजे एसआई सतीश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मॉलरोड में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मॉलरोड में तेज गति में एक स्कूटी आती दिखाई दी। देर रात सड़क में दौड़ती स्कूटी को देख पुलिस ने स्कूटी सवारों को रोक लिया। स्कूटी रोक देखा कि बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर तीन लोग सवार थे। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जब पुलिस ने पूछताछ की तो स्कूटी को चलाने वाला भी नाबालिग निकला। जिस पर पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए स्कूटी कब्जे में ले ली। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने पर आशा देवी की यूके 04 टीबी 7223 स्कूटी सीज कर दी है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement