गोलू देवता की कृपा से चमड़खान में भव्य पूजा, जनसेवा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

चमड़खान, अल्मोड़ा। श्री गोलू देवता की असीम कृपा से HDDUS Care Foundation के तत्वावधान में श्री ग्वेल देवता मंदिर, चमड़खान में एक भव्य धार्मिक, सामाजिक एवं जनसेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना, भोग, चिकित्सा सेवा तथा जरूरतमंदों को शॉल वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य संपन्न हुए।
कार्यक्रम में रामनगर से एक पूर्ण बस तथा हल्द्वानी से एक बस श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर तक पहुंची। इसके अतिरिक्त अनेक श्रद्धालु निजी वाहनों से भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बागेश्वर से निरंजन पांडे ने हल्द्वानी से चलने वाली बस का नेतृत्व करते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में साल्ट से नरसिंह देवता के धामी राकेश तथा सोमेश्वर से गोलू देवता के धामी, उमेश गुरानी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।
इसके अतिरिक्त ताड़ीखेत से प्रदीप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं संचालन की जिम्मेदारी प्रदीप अपने द्वारा पूर्ण निष्ठा, समर्पण और कुशलता के साथ निभाई गई। कार्यक्रम में दीपक डिवाइन सेकेंडरी स्कूल (Deepak Divine Secondary School) के सलाहकार प्रेम मोहरी तथा ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल (Bright Future Public School) की प्रधानाचार्या श्रीमती दुर्गा पाटवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सामाजिक एवं शैक्षिक गरिमा को और अधिक सुदृढ़ किया।
इस अवसर पर उजाला हॉस्पिटल, काशीपुर की अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा श्रद्धालुओं का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सकी। HDDUS Care Foundation के नेतृत्व में ठंड से प्रभावित गरीब एवं असहाय लोगों को शॉल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया, जिससे मानव सेवा की भावना को साकार रूप मिला। कार्यक्रम में बरेली से रश्मि जोशी विशेष रूप से पहुंचीं। वहीं ललित मोहन जोशी द्वारा संपूर्ण पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान का विधिवत, मर्यादित एवं अत्यंत भावपूर्ण निर्वहन किया गया, जिसकी श्रद्धालुओं द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और सामाजिक दायित्व का सशक्त संगम रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी एवं ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। अंत में HDDUS Care Foundation के निर्देशक हेमचंद ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनसेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।