पुरूस्कार वितरण के साथ जनपदीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता संपन्न, 7 बाल वैज्ञानिक राज्य हेतु चयनित, जिला समन्वयक डॉo हिमांशु एवं स्काउट गाइड हुए सम्मानित

नैनीताल l विद्यार्थियों में वैज्ञानिक संचेतना एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ाने के उद्देश्य से इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ओपन ग्रुप की पहल पर अo उo राo ईo काo हल्दूचौड़ में आयोजित “रचनात्मकता संचेतना सप्ताह” का पुरुस्कार वितरण के साथ भव्य समापन किया गया।

इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड की दो दिवसीय जनपदीय प्रदर्शनी के विजेताओं एवं स्वयं सेवी स्काउट गाइड को पुरस्कृत किया गया।

पहले दिन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज द्वारा बाल वैज्ञानिको एवं समन्वयकों को सम्मानित किया, जबकि दूसरे दिन समापन पर स्थल संयोजक एवं प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे एवं स्वयं सेवी स्काउट गाइड को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर द्वारा उत्कृष्ट योगदान हेतु रोवर नीतेश एवं खिलेश, रेंजर अंजलि रोतेला कशिश पंत भूमिका, स्काउट हर्षित रावत, विमल, मयंक, प्रियांशु, राकेश, हिमांशु, भास्कर, अंश, धीरज, गाइड प्रियंका, करिश्मा, वैशाली, श्वेता, आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब प्रभारी भुवन मठ पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉo दिनेश जोशी, चंद्र कांत त्रिपाठी, राजेश पांडे, डॉo शचीन्द्र पाठक, गोपाल बोरा, महेश चंद्र सिंह बिष्ट, सीमा जोशी, सरस्वती बृजवाल, शांति, निर्मला सामंत, तेज सिंह, नवीन पंत, धीरज पाठक, बसंत बल्लभ ओली, यतींद्र जोशी, नमिता पाठक, नीतू, पुष्पा आर्या आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने बाल वैज्ञानिको को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे जिज्ञासु बनें तभी बड़े वैज्ञानिक बन सकेंगे।
जनपदीय प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप में इंo पारस सिंह सहित निर्मल न्यूलिया एवं सुरेश ओझा, तथा स्थल संयोजक के रूप मे प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा योगदान दिया गया।
इंस्पायर अवार्ड नैनीताल के जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिनमे से अटल उत्कृष्ट रा ई का पतलोट के गिरीश चंद्र परगाई, दून कानवेंट स्कूल हल्द्वानी के तन्मय जोशी, राईका नारायणनगर की नीरु थापा, रा बा ई का बनभूलपूरा की राफिया, रा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुयालबाड़ी के विवेक नेगी, रा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेल की प्रियंका नेगी, सरस्वती पब्लिक स्कूल निशोला भीमताल के मयंक भट्ट का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

विशेष उपलब्धी के रूप मे तीन साल से लगातार चयनित होने पर बाल वैज्ञानिक संस्कृति पांडे तथा गाइड टीचर डॉ0 जे पी मुरारी सहित ब्लॉक समन्वयक आशुतोष शाह एवं सुनील कुमार सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement