“शीत ऋतु है घृतसमाना” गोष्ठी संपन्न, घी और तिल का सेवन वरदान है-आचार्य हरिओम शास्त्री

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “शरद ऋतु है अमृत समाना” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 689 वाँ वेबिनार था I
मुख्य वक्ता आचार्य हरि ओ३म् शास्त्री ने कहा कि शीत ऋतु है घृतदुग्ध समाना।
तिलान्नप्राश कर स्वस्थ सुजाना ।।
आयुर्वेद शास्त्र और भारतीय कहावतों के अनुसार शीत ऋतु और वसन्त ऋतु घृत के समान हैं क्योंकि इन दोनों ऋतुओं में जो भी खाया जाता है वह घी की तरह ही स्वास्थ्यवर्धक होता है।यही कारण है कि जहां पर शीतलता अधिक होती है वहां के लोग गोरे और सुंदर होते हैं तथा जहां पर अधिक ग्रीष्म होती है वहां के लोग कृष्णवर्ण के होते हैं। साथ ही जहां समशीतोष्ण ऋतुएं होती हैं वहां के लोग ताम्रवर्णी होते हैं।
इस शीत ऋतु में पापनाशक और कष्टनाशक कार्य के रूप में तिलों के छः प्रकार बताए गए हैं —
तिलस्नायी तिलोद्वर्ती तिलहोमी तिलोदकी
तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना :।।
अर्थात् -तिल के जल से स्नान,तिल का उबटन,तिल से हवन,तिल का जलपान, तिल का भोजन,तिल का दान ये छः कार्य पापनाशक होते हैं।
यजुर्वेद के पुरुषसूक्त में कहा गया है — ओ३म् यत् पुरुषेण देवा:यज्ञमतन्वत । बसन्तोऽस्यासीदाज्यं ग्रीष्मऽइध्म: शरद्हवि:।।यजु.३१/१४
अर्थात् ईश्वर ने बसंत और शिशिर ऋतुओं को आज्य (घी), ग्रीष्म और वर्षा ऋतुओं को इध्म (समिधा) तथा शरद् और हेमंत ऋतुओं को हवि (सामग्री व अन्न) के रूप में संसार को दिया है।
हम भारतीय कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे जिम्मे सारी ऋतुएं आती हैं।हम किसी भी ऋतु हेतु तरसते नहीं हैं। इसीलिए तो हम सांवले अर्थात् ताम्रवर्णी होते हैं।
हमें इस शीत ऋतु में खूब अधिक तैलीय और पौष्टिक भोजन करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ और वर्ण भी सौंदर्य युक्त हो।घृत, दुग्ध व अन्य पौष्टिकता युक्त पदार्थ सेवन करके स्वास्थ्य को पुष्ट करना चाहिए।
मुख्य अतिथि आर्य नेत्री विमला आहूजा व अध्यक्ष चन्द्र कांता गेरा ने शीत ऋतु को अत्यंत उपयोगी बताया I परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया I गायिका प्रवीना ठक्कर, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा ,कमला हंस ,सुमित्रा गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, कुसुम भंडारी,सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए I

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने सोमवार को नैनीताल रोड स्थित क्वीन्स पब्लिक स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement