मस्जिद चौराहे पर चौड़ीकरण का काम शुरू

नैनीताल। मल्लीताल स्थित मस्जिद चौराहे पर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया। इस परियोजना के तहत सड़क को पहले से 2 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लंबा किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे 6 फीट का फुटपाथ भी बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर पैदल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की ओर से किया जा रहा है, और इसके पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।सड़क के चौड़ीकरण से वाहनों की आवाजाही में भी सुगमता आएगी, जिससे जाम की समस्या में कमी आएगी। इस परियोजना के तहत इलाके के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ अन्य आवश्यक बदलाव भी किए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर यातायात की गति और सुरक्षा में वृद्धि होगी।सहायक अभियंता विवेक धर्मशत्तु ने बताया कि इस चौड़ीकरण कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही में रुकावटें न आएं और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement