सड़क चौड़ी हुई तो टैक्सी चालकों की बनी पार्किंग पुलिस कर रही करवाई
नैनीताल। तल्लीताल डांठ में सड़क चौड़ीकरण हुई तो टैक्सी वाहन चालकों ने सड़क को ही पार्किंग स्थल बना दिया है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बता दें कि नैनीताल में यातायात व्यवस्थित करने के लिए चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसमें तल्लीताल चौराहे का चौड़ीकरण हो चुका है। चौराहा चौड़ा दिखने ही लगा था कि टैक्सी चालकों ने चौराहे पर टैक्सी पार्क करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को वाहन पार्क करने के चलते दिन में एक बार यातायात अव्यवस्थित हो गया। जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। चालानी कार्रवाई की बात करने पर सभी टैक्सी व अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन चौराहे से हटाए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चौराहे पर किसी भी वाहन को पार्क नहीं होने दिया जा रहा है। चौराहे पर वाहन पार्क करने पर कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
















Advertisement