गुजरात के पर्यटक कुणाल पटेल अपना खोया पर्स पाकर नैनीताल पुलिस के हुए मुरीद,खुशी से झूमते हुए बोले नंबर 1 पुलिस…

नैनीताल l शनिवार को गुजरात के पर्यटक रात 8 बजे चीता पुलिस के पास अपने खोए पर्स की सूचना लेके पहुंचे और बोले उसमे मेरे 5 हजार रुपए के साथ पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज हैं जिनका मिलना जरूरी है…चीता मोबाइल राणा द्वारा पहले उस गाड़ी को ढूंढा गया जिसमे पर्यटक घूमने गए थे उसके बाद उसके चालक जो घर चले गए थे उनको बुलाया गया गया और जब गाड़ी खोली गई तो पर्यटक का पर्स सीट के नीचे पड़ा मिला ,पर्स पाकर पर्यटक ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्ष में दो बार और सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जाँच करेगी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement