बच्चों को अवसर मिले तो उनकी प्रतिभा रंग दिखाती है – डायट प्राचार्य

Advertisement

( बाल मेला – 2024 )
देहरादून l ” बच्चों के छोटे – छोटे प्रयास उनके आगे बढ़ने के उदाहरण हैं। बच्चों को अवसर मिले तो उनकी प्रतिभा रंग दिखाती है ” यह उद्गार आज डायट प्राचार्य राकेश जुगरान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़वाली कॉलोनी द्वारा आयोजित बाल मेले में सम्बोधन के दौरान व्यक्त किए गए। बाल मेले का शुभारम्भ डायट प्राचार्य राकेश जुगरान जी द्वारा किया गया। बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट कार्य को अलग – अलग स्टाल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया । बाल मेले के प्रारम्भ में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस बाल मेले में विद्यालय के सभी 6 शिक्षक 15 अभिभावक और 115 बच्चे शामिल हुए। मेले में डायट प्राचार्य ने स्टॉल्स का भ्रमण करते हुए बच्चों के थीम पर आधारित कार्यों को देखा और उस पर बात की तथा उनके प्रयासों को सराहा।अन्त में रा. प्रा. वि. गढ़वाली कॉलोनी की प्रधानाध्यापिका मैडम रीना सिंह ने बाल मेले में शामिल होकर अपना कीमती समय देने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए डायट प्राचार्य का आभार व्यक्त किया, वहीं आयोजन में निरंतर सुझाव और सहयोग के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन का भी आभार जताया। उन्होंने नए सत्र में पुनः बच्चों की रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए बाल मेले के आयोजन का संकल्प भी दोहराया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement