पर्यटक की कार को पार्क करने गया, लेकिन घूमने चल दिया गाइड, कार क्षतिग्रस्त हुई तो कोतवाली पहुंचा मामला

नैनीताल। पर्यटकों के वाहन को पार्क करने के लिए निकला गाइड घूमने चल दिया। घंटो इंतजार के बाद गाइड क्षतिग्रस्त कार लेकर पहुंचा तो पर्यटकों न हंगामा कर दिया। पर्यटक शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवशंकर वर्मा ने शिकायत देकर कहा है कि वह परिवार के साथ कैंची धाम के दर्शन को नैनीताल पहुंचे हुए थे। सुबह सवेरे पहुंचने पर उनको एक पर्यटन गाइड ने एक हजार रुपये में होटल दिलवाया। होटल में एंट्री करने के बाद गाइड ने उसका वाहन पार्किंग में लगा देने की बात कही। सुबह नौ बजे जब परिवार मंदिर जाने को तैयार हुआ तो गाइड को फोन कर उन्होंने वाहन होटल में मंगवाया। लेकिन तीन घंटे बीतने के बाद गाइड वाहन लेकर होटल पहुंचा। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त मिला तो पर्यटकों ने पूछा। वाहन की सीएनजी कम होने से उसके चलाये जाने की पुष्टि हुई हो पर्यटकों ने गाइड को दिखाया। लेकिन इस संबंध में गाइड पार्किंग से वाहन निकालने के दौरान क्षतिग्रस्त होने जाने की बात करने लगा। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि नुकसान की भरपाई करने की बात पर दोनाें पक्षों में समझौता हो गया। गाइड मल्लीताल निवासी शाहिल के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  इंटरनेशनल चॉकलेट डे पर विशेष

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement