पिथौरागढ़ आगमन पर कृष्णा का हुआ जोरदार स्वागत
नैनीताल l उत्तराखंड के 13 जिलों में 18000 से अधिक लोगों के साथ नशा मुक्ति अभियान कर 600 किलोमीटर की दौड़ पूरा कर कृष्णा पिथौरागढ़ लौट गए हैं, जहां संस्था के लोगोंबने अर्ननी पिथौरागढ़ वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनके विद्यालय दयसागर इंटर कालेज में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य आलोक लुइस ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की कृष्णा ने विद्यालय सहित पूरे पिथौरागढ़ का नाम उत्तराखंड में रौशन किया है और यह हम सबके लिए गर्व की बात है। कृष्णा 10वी कक्षा के छात्र हैं और अब वह खेलों के साथ अपनी शिक्षा में भी मेहनत कर रहे हैं।
कृष्णा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की यह बहुत अच्छा और अद्भुत अनुभव था और उन्होंने इस से बहुत कुछ सीखा भी। और वह अगले साल पूरे भारत में नशा मुक्ति को लेकर अभियान करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में संस्था की प्रेमा सुतेरी, सूरज और विद्यालय के शिक्षा और बच्चे मौजूद रहे।